विधायक कृष्णनंदन पासवान एवं जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक नेतृत्व में 29 महादलित के बीच गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती का परवाना ( पर्चा) वितरण किया गया।

मोतिहारी/ चंपारण :- विधायक हरसिद्धि श्री कृष्णनंदन पासवान एवं जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा अनुमंडल कार्यालय, अरेराज में हाजीपुर /सुगौली नई रेल लाइन परियोजना अंतर्गत, ग्राम पंचायत, कनछेदवा के 25 महादलित विस्थापितों के बीच एवं ग्राम पंचायत, जागापाकड़ के 4 असहाय महादलितों, यानि कुल 29 महादलितों  के बीच, सरकारी गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती का परवाना ( पर्चा) वितरण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विस्थापित महादलित परिवारों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन, रोड,  नल जल योजना, चापाकल, स्वस्थ, शिक्षा  की समुचित व्यवस्था की जाएगी…
उन्होंने कहा कि असहाय एवं जरूरतमंद महादलित परिवार को आवास योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव यथाशीघ्र भेजें साथ
उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा धर्म है… सरकार के लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएंगे.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, मोतिहारी, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, जिला सामाजिक सुरक्षा  पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अरेराज, अंचलाधिकारी एवं संबंधित लाभुक उपस्थित थे…

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *