Site icon Sabki Khabar

दो पक्षों के बीच चली लाठी डंडे, दोनो पक्षों से दो -दो व्यक्ति घायल।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड  4 पश्चिम पार में कपड़ा सिलवाने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे लोहे की राड की पीट होने से दोनों पक्ष से दो दो व्यक्ति घायल हुए। मालूम हो कि कैंजरी पंचायत के वार्ड 4 पश्चिम पार निवासी चलितर शर्मा के 47 वर्षीय पत्नी रामरती देवी एवं स्वर्गीय सूर्यनारायण शर्मा के 56 वर्षीय पुत्र चलितर शर्मा मारपीट के दौरान घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर स्वर्गीय भूमि मिस्त्री के 60 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश मिस्त्री तथा राम प्रवेश पुत्र अजय शर्मा घायल हो गए। वही दोनों पीड़ित परिजन की ओर से बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है। सूत्रों की मानें तो रामरती देवी के परिजन के यहां से राम प्रवेश मिस्त्री के परिजन कपड़ा सिलाई कर अपने घर ले गए थे। लेकिन कपड़ा सिलाई में गड़बड़ हो जाने से विवाद बढ़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे निकाल कर मारपीट करने लगे मारपीट करने के दौरान दोनों व्यक्ति की ओर से दो दो व्यक्ति घायल हुए जहां दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया।

जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया गया ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version