बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली गांव अवस्थित उत्कर्मित उच्च विद्यालय माली का उद्घाटन उप प्रमुख के द्वारा फीता काटकर किया गया। मालूम हो कि उक्त विद्यालय 2017 में बनकर तैयार हो चुका था। जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन नहीं होने के कारण उक्त विद्यालय में पठन-पाठन नहीं हो रहा था। जबकि उक्त विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 253 बताया जा रहा है। लेकिन स्थानीय राजनीतिक के कारण विद्यालय में पठन-पाठन ठप था।
इस संबंध में उप प्रमुख गौतमी देवी ने बताया कि जब से विद्यालय बनकर तैयार हुआ विद्यालय में 1 दिन भी पठन-पाठन नहीं हो रहा था। कारण यह था कि छात्र छात्राओं को आवाजाही करने के लिए रास्ता नहीं था, वही उप प्रमुख के द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ते को बनवाएं और मंगलवार को विधिवत रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।
मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, नीतीश यादव, धनंजय यादव, मधुर श्याम यादव, रोशन कुमार, शशि कुमार, राहुल यादव, पुरुषोत्तम कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।