Site icon Sabki Khabar

विद्यालय खुलने के बावजूद भी ना ही उपस्थित दिखे एक शिक्षक नाही शिक्षिका

शिक्षा विभाग के नकारात्मक रवैया के कारण प्रखंड क्षेत्र के पठन-पाठन भगवान भरोसे चल रहा है। मालूम हो कि कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने के बाद सभी शिक्षक अपने कार्य में लगे हुए थे। लेकिन विद्यालय खुलने के बावजूद भी विद्यालय से शिक्षक नदारद रहते हैं। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुराह वासा विद्यालय 12:5 पर विद्यालय बंद था।

उक्त विद्यालय में ना ही एक शिक्षक नाही शिक्षिका उपस्थित थे। वहीं विद्यालय के एचएम राजेश कुमार विद्यालय समय में अपने मकई पटवन करने चले गए थे। जब मीडिया की टीम विद्यालय पहुंचा तो मीडिया को देखकर दर्जनों ग्रामीण के साथ साथ विद्यालय के बच्चे पहुंचे।

जिस संबंध में वर्ग 3 के छात्र अजय कुमार, वर्ग 5 की छात्रा आंचल कुमारी, वर्ग तीन की छात्रा सोनाली कुमारी, प्रथम वर्ग के छात्र मनजीत कुमार, विनीता कुमारी ने बताई कि मेरे विद्यालय के शिक्षक गांजा पीते हैं और विद्यालय आवर में गांजा पीकर मस्त रहते हैं। जब कोई होमवर्क दिखाने जाते हैं तो बिना जांच करने बैठने कह देते हैं। यही है सुशासन बाबू का शिक्षा व्यवस्था।

Exit mobile version