Site icon Sabki Khabar

दो दिवसीय सीपीआई का 23वा जिला सम्मेलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत केहर मंडल टोला में दो दिवसीय सीपीआई का 23 वे जिला सम्मेलन शनिवार को सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेट सर्वोदय शर्मा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री विनय कुमार सिंह ने की, मालूम हो कि केहर मंडल टोला में सीपीआईएम का जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार से लेकर रविवार तक होगी, सम्मेलन के मुख्य वक्ता राज्य सचिव सीपीआईएम अवधेश कुमार, पूर्व विधायक राज्य सचिव मंडल सदस्य सीपीआईएम राजेंद्र सिंह, सीपीआईएम अजय कुमार जिला सचिव सीपीआईएम संजय कुमार विधान चंद्र मंडल, स्वागत मंत्री, विनय सिंह, चंपा देवी, सुरेश पंडित, जोगी मंडल, अमित कुमार, लालू शर्मा, जय कांत मंडल, अमरेश कुमार समेत दर्जनों वक्ता कार्यक्रम को संबोधित किया। वही सम्मेलन के दौरान सीपीआईएम के नेताओं ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों के द्वारा जनतांत्रिक तरीके से अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने वालों के ऊपर लाठियां चलाई जाती है।

वही हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान के आधार पर मेहनतकश जनता को गुमराह कर रहे हैं। वैसे परिस्थिति में ऐतिहासिक किसान आंदोलन के संघर्षशील किसानों ने हट धर्मी मोदी सरकार को तीनों काला कृषि कानून को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हमारे इलाके में भी अनेक समस्या किसानों की बटदारी की जमीन की बेदखली भूमिहीनों को वास के लिए जमीन तथा किसानों की खेतो से जल निकासी की व्यवस्था खाद की कालाबाजारी बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य समेत दर्जनों सवालों के साथ इस सम्मेलन में जनता के सामने सवालों को रखा किसानों की समस्या को लेकर कई नेताओं ने कई सवाल भी खड़ा किए वहीं केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार पर तंज कसते हुए पहले दिन के जिला स्तरीय सम्मेलन की समाप्ति हुई।

Exit mobile version