Site icon Sabki Khabar

जदयू नेता हत्याकांड का हुआ उद्भेदन पैसे की लेनदेन में हुई हत्या

समस्तीपुर जदयू नेता मोहम्मद खलील आलम उर्फ रिजवी की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन। सदर डीएसपी सेहबान हबीब फाखरी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया जहां मानवीय तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर संदिग्ध विपुल कुमार हिरासत में लेकर पूछताछ किया पूछताछ के क्रम में घटना से संबंधित सारी जानकारी दी।

नौकरी के नाम पर उनसे पैसा लिया था जदयू नेता खाली रिजवी 5 वर्ष पूर्व। लौट आने हेतु कई बार बोला गया पिछले 2 साल से पैसे लौटाने देने में वह टालमटोल कर रहा था। इसी क्रम में अपने साथियों के साथ मिलकर खलील का अपहरण कर अपने मुर्गी फार्म ले गया। और उसके सिम से उसकी पत्नी को फोन कर पैसे देने की मांग की। मारपीट के क्रम में ही खलील की मृत्यु मुर्गा फार्म में ही हो गई।

साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव को मुर्गा फार्म में ही गड्ढे में छोड़कर गाड़ दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बाद से वासुदेव है वहीं मृतक खलील मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत का रहने वाला है। मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है।

Exit mobile version