बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत गोगी पुनर्वास से लेकर भोला दास वासा तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेद्र अपने ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर कार्य को बंद करवा दिया।
बताते चलें कि उक्त सड़क का निर्माण धर्मेंद्र कंट्रक्शन के द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर बताया जा रहा है। जबकि उक्त सड़क का प्रकालित राशि एक करोड़ 56 लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन गिट्टी से अधिक मिट्टी सड़क में दिया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी स्थानीय कार्य एजेंसी के मुंशी से जानकारी लेना चाहे तो उक्त स्थल पर मौजूद मुंशी किसी भी बात बताने से इंकार कर गए। उन्होंने कहा कि जो मेरा कंट्रक्शन है उनसे आप बात कर लीजिए। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जबकि उक्त सड़क में करीब 5 फीट मिट्टी देना चाहिए मात्र दो से 3 फीट मिट्टी दिया गया है। जबकि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश भाग बाढ़ के पानी से गिर जाता है। यदि बाढ़ आएगा तो उक्त सड़क को पानी में बहते हुए लेकर चले जाएंगे। फिर भोला दास वासा के ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे आवाजाही करना पड़ेगा।
Leave a Reply