Site icon Sabki Khabar

युवा राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक सह विचार गोष्ठी की गयी आयोजित

आज शुक्रवार को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान चौक के पास एक निजी विवाह भवन में युवा राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक सह विचार गोष्ठी आयोजित की गयी l मौके पर युवा राजद के संगठन को विस्तार प्रदान करते हुए जिला कमिटी के पदाधिकारियों तथा प्रखंड अध्यक्षों के बीच मनोनयन पत्र वितरित की गयी l अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजू यादव तथा संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज दास ने की l विचार गोष्ठी का उद्घाटन समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा मोरवा विधायक रणविजय साहू ने दीप प्रज्वलित करके किया l

राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। स्थापना काल से ही पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलती आ रही है। राजद नेताओं ने कठिन दौर में भी कभी सिद्धांतों से समझौता नही किया। यही कारण है कि राजद आम जन की पार्टी है l उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। राजद ने सदैव सामाजिक न्याय, भाईचारे तथा कौमी एकता के लिए काम किया है l कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। जिस संगठन की मजबूती होती है, उस संगठन को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करने की अपील किया l अपने सम्बोधन के क्रम में मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में अपराधीयो व माफ़िया का बोलबाला है। लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l बिहार में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है l बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है l विगत 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है l

मौके पर संजीव कुमार राय, राकेश कुमार ठाकुर, ललन यादव, सत्यविंद पासवान , दलसिहसराय के प्रमुख संजीव कुशवाहा, राजू यादव, डाo सूरज दास, नुरूजोहा कमाल आफो, कबीर भास्कर, चमन कुमार, सुमित यादव, प्रभात कुमार, प्रभात कुमार राय, संतोष यादव, दीपक यादव, दलo प्रखंड अध्यक्ष मोo जाबिर, शम्भू यादव, मुन्ना यादव, अनिल कुशवाहा , अजित यादव, जयशंकर राय, महेश राय, संजीव इंकलाबी, सौरभ कुमार, मोo राजा, रंजीत कुमार रम्भू , संदीप सरकार, राकेश यादव आदि मौजूद थे l

Exit mobile version