Site icon Sabki Khabar

24-वर्षीय युवक का शव जेसीबी के गड्ढे से तैरते हुए स्थिति में बेलदौर पुलिस ने किया बरामद

बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव अवस्थित एनएच 107 तीन डोभा बहियार के निकट जेसीबी से किए गए गड्ढे से 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। मालूम हो कि गुरुवार को उक्त गांव के ग्रामीण जब तीन डोभा बहियार के समीप सोच करने गया तो तैरता हुआ शव देख कर खेत में काम कर रहे मजदूरों को बताया। इसकी जानकारी मजदूरों ने थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को सूचना दिया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई महानंद चौधरी, पंकज प्रकाश समेत पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया।

बताते चलें कि उक्त युवक का पहचान सहरसा जिले के चैनपुर गांव निवासी पप्पू झा के 24 वर्षीय पुत्र दुर्गा झा के रूप में पहचान हुआ। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 फरवरी को करीब 11:30 बजे रात्रि में पटना से आ रहे तीन युवक जिसमें अरविंद झा के 26 वर्षीय पुत्र अमरेश झा एवं वीरेंद्र झा के पुत्र राकेश झा पटना से चार चक्के वाहन लेकर घर वापस लौट रहे थे। वही वापस लौटने के दौरान एनएच 107 तीन डोभा बहियार के समीप जेसीबी के गड्ढे में भरा पानी था, उक्त गड्ढे में गाड़ी पलट गया था। करीब 7 दिन के बाद उक्त स्थल पर से शव को निकाला गया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 7 दिन पहले तीन डोभा बहियार के समीप चार चक्का वाहन पलट गया था।

उक्त वाहन पर 3 व्यक्ति सवार थे, गाड़ी ओनियंत्रित रहने के कारण पलटी मार दिया। जिसमें दो युवक तैरकर निकल गया। लेकिन उक्त युवक उक्त स्थल पर ही पड़ा रहा, करीब 7 दिन के बाद उक्त युवक का शव बरामद किया गया। जिसे अंत्य परीक्षण हेतु खगड़िया भेज दिया गया।

Exit mobile version