Site icon Sabki Khabar

बेलदौर पीएचसी को किया सीएचसी में तब्दील

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर सीएचसी में तब्दील हो गया है। वहीं सीएचसी में तब्दील हो जाने के कारण प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंचकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार के साथ जमीन मापी किया। मालूम हो कि 30 बेढ का सीएचसी का निर्माण होगा, जिसमें 55 सौ स्क्वायर फीट जमीन लगेगा, तब सीएचसी का निर्माण किया जाएगा।

बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कुल आबादी करीब चार लाख बताया जाता है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने के कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं हो सकता था। जिस कारण बिहार सरकार के द्वारा बेलदौर पीएचसी को सीएचसी में तब्दील कर दिया। जबकि कुर्बन उप स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया, उसके निर्माण करने के लिए भी जमीन मापी की गई। वही मेहीनाथा नगर गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। जिसका जमीन मापी की गई।

मौके पर पीएचसी के बीसीएम मनजीत प्रसाद, उमेश पंडित, सौरभ कुमार समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version