हसनपुर: प्रखण्ड के बहत्तर गांव में
एनजीओ आरोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर फाऊंडेशन एवं एम एस सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
में जिसमे मरीजों का मुफ्त में खून जांच मधुमेह जांच के साथ साथ बीपी, पल्स, ऑक्सीजन लेवल, आदि का जांच किया गया तथा उचित सलाह दिया गया शिविर का शुभारंभ अयोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर के डायरेक्टर मेराज हसन तथा स्थानीय इमरान भाई ने किया।
इस दौरान डा.अब्दुल वहाब साहब तथा मेराज हसन के द्वारा खान पान में पौष्टिक आहार का महत्व बताया तथा खाने में सतरंगी भोजन और दिन में कम से कम पांच खाद्य समूह का इस्तेमाल करने का सलाह दिया गया, साफ सफाई आदि पर विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही लैब टेक्नीशियन एनायतुल्लाह रहमानी , नूरूल इस्लाम, शकील अहमद, मेराज आलम एस रेहान ने सैकड़ों मरीजों का मुफ्त चेक अप किया।
मौके पर दोनों एनजीओ के डायरेक्टर ने कहा कि अब इस इलाके में नियमित तौर पर स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जाएगा मौके पर अब्दुल रऊफ,फुलहसन, परवेज आलम मुजाहिद, जावेद अख्तर तबरेज आलम , दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।