अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने पीछे से टेंपो को ठोकर मार कर एक ही घर के 5 सदस्य को गंभीर रूप से घायल करते हुए मारकर सहरसा की ओर भाग गया। वही स्थानीय पचोत गांव निवासी स्वर्गीय राजनीतिक प्रसाद गुप्ता के पुत्र सोना बाबू ने घायल अवस्था में छटपटा रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों को अपने गाड़ी में बैठा कर बेलदौर पीएचसी लाए, जहां इलाज रत है। मालूम हो कि बोबील गांव निवासी 46 वर्षीय नरेश मिश्र के पुत्र रंजीत मिश्र, 34 वर्षीय पुत्री कामिनी कुमारी, माता मनोरमा देवी, पोती शबनम शिखा अपने 34 वर्षीय बहन को परबत्ता नयागांव से इलाज करवा कर टेंपो से घर वापस आ रहा थे। इसी दौरान चौथम थाना क्षेत्र के बीपी मंडल सेतु पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ओवरलोडिंग ने ठोकर मार कर सहरसा की ओर भाग गया।
वही टैंपू पर बैठे एक ही घर के पांच सदस्य घायल अवस्था में छटपटा रहे थे, कोई राहगीर देखने तक नहीं पहुंचे। जबकि एनएच 107 पर घटना घटी। लेकिन कोई राहगीरों का नजर नहीं पड़ा ढर से, इसी दौरान पचोत गांव निवासी समाजसेवी सोना बाबू अपने घर से मानशी ससुराल जा रहा थे। जैसे उक्त व्यक्ति का नजर घायल अवस्था में छटपटा रहे व्यक्ति के ऊपर पड़ा तो आनन-फानन में अपने चार चक्के वाहन पर सभी सदस्यों को बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लेकर लाए, जहां बेलदौर के चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है। उक्त घटना में 34 वर्षीय कामिनी कुमारी को गंभीर चोट आई है। वही माता मनोरमा देवी को बाया पैर के जांघ के समीप फैक्चर हो गया, जिस कारण बेलदौर के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। घटना करीब 6:30 बजे घटी है। लेकिन उक्त परिजनों का कहना था कि रास्ते चल रहे राही मुसाफिर कोई भी व्यक्ति हमें देखने तक नहीं आया, वही सोना बाबू भगवान बन कर हम लोगों को जान बचाकर, पीएचसी बेलदौर इलाज के लिए लाया, जो मेरे लिए भगवान है।