Site icon Sabki Khabar

सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट शेयर करने पर पुलिस प्रशासन लिया संज्ञान डीआईजी शिवदीप लांडे ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा।

संवाददाता सुभाष राम की रिपोर्ट
सहरसा में सरस्वती पूजा के दिन पतरघट प्रखंड के लोहना गांव की एक वीडियो प्रशांत झा नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उस वीडियो में एक विशेष समुदाय को टारगेट कर उस वीडियो को वायरल किया गया था।  जो मारपीट का यह वीडियो था।  प्रशांत झा नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल किया और उसमें मुख्यमंत्री , गृह विभाग समेत कोशी रेंज के डीआईजी और एसपी लिपि सिंह को टैग किया गया था।  कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए थे।

यह वीडियो डीआईजी शिवदीप लांडे के संज्ञान में आया तो उन्होंने वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी  एक बड़ा खुलासा उन्होंने किया है।  शिवदीप लांडे ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और उन्होंने कहा कि प्रशांत झा नामक व्यक्ति ने एक विशेष समुदाय को टारगेट कर उस वीडियो को वायरल किया है।  फिलहाल पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई  भी अब शुरू कर दी कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि वीडियो को वायरल करने वाले शख्स प्रशांत झा पर पुलिस कार्रवाई करेगी।  और उसके साथ-साथ जिन जिन लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया उनसे भी पूछताछ की जाएगी ।

Exit mobile version