आवास योजना के नाम पर कई लोगों से अवैध वसूली, पंचायत के मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया आवेदन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मही नाथ नगर पंचायत में आवास योजना के नाम पर 2 दर्जन से अधिक व्यक्तियों से अवैध उगाही किया गया जिसको लेकर महिनाथ नगर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आवास सहायक पर आरोप लगाया है कि आवाज सहायक मनोज कुमार राम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में रुपया लेकर आवास योजना देता है। मालूम हो कि पत्रांक दो दिनांक 9 फरवरी 2022 को लिखित आवेदन दिया था। वही महिनाथ नगर पंचायत के मुखिया मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि मेरे पंचायत के आवास सहायक के द्वारा आवास योजना के नाम पर अनाप-शनाप रुपैया वसूली करता है कहने पर कहता है कि मुखिया से कोई लेना देना नहीं है। मुखिया ने आवास सहायक को इस पद से हस्तांतरित करने तथा वर्तमान आवास सहायक आवास योजना में जो लूट खसौट करता है उसका साक्षय भी है वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार से मोबाइल के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी बताने से इनकार कर गये। आपको बताते चलें कि गुरुवार को देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया दिनेश यादव अपने पंचायत के जनता के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथ आवास सहायक को पकड़ने के जाल बिछाया था लेकिन उक्त आवास सहायक ग्रामीणों तो आंख में धूल झोंक पर फरार हो गए वही आवास सहायक के  दलाल गोगरी जमालपुर भोजुआ गाँव निवासी अमरेंद्र कुमार झा को ग्रामीणों ने धर दबोचा।

वही उक्त दलाल ने  जिला परिषद रिमझिम देवी के पति गोपाल यादव को बुलाया जहां गोपाल यादव ने उक्त दलाल को बीच-बचाव कर उसे छुड़ाकर अपने साथ लेकर उक्त व्यक्ति गोपाल यादव ने बोला कि मामला को रफा-दफा कर दीजिए बात आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं। वहीं मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेद्र यादव कहा कि इतने ग्रामीणों का आवास योजना के नाम पर लूट क्या इनका भरपाई कौन करेगा लेकिन जिला परिषद प्रतिनिधि गोपाल यादव इस पर चुप्पी साधे गए। जब ऐसे प्रखंड में जनप्रतिनिधि हो जो दलालों का साथ देता हो। प्रखंड के आम जनता का क्या हाल होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *