Site icon Sabki Khabar

मवेशी के चारा को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटी घटना, तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल

बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड 6 में मवेशी का चारा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। मारपीट में एक पक्ष से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए साथ ही साथ एक व्यक्ति को मामूली सी चोट आई। दोनों पक्षों के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दी गई है।

मालूम हो कि प्रथम पक्ष तेलिहार पंचायत के वार्ड 6 निवासी अजय सिंह के 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी ने बताई की मैं बीते मंगलवार को बैसी जलकर से साम के करीब 5 बजे मवेशी का चारा लेकर आ रही थी तभी अचानक अकेले पाकर रामबरन सिंह, रजनी देवी, रुकमा देवी तेलिहार गांव निवासी सभी परिजन मिलकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा लोहे की रॉड तथा हरवे हथियार से लैस होकर बुरी तरह से मार पीट कर अधमरा कर दिया। वही मुझे मारते पीटते देख मेरे ससुर 60 वर्षीय दरेश सिंह मुझे बचाने के लिए आए तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ साथ मेरे पति मुझे बचाने के लिए आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वही दूसरे पक्ष के स्वर्गीय महेंद्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामबरन सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार साम के करीब 5 बजे हम अपने भाई रामसुंदर कुमार सिंह से धान का पुआल लेकर मशीन से कुट्टी काट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही अजय सिंह, मंजुला देवी, दरेश सिंह मुझे मारपीट करने लगे। उक्त नामित व्यक्ति ने कहा कि मेरे पुवाल का कुट्टी क्यों कटवा रहे हो, इस पर हमने बोला कि हम अपने भाई से पुआल मांग कर कुट्टी काट रहे हैं।

इसी दौरान अजय सिंह ने मेरे साथ मारपीट किया। ग्रामीणों सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति चोरी कर पुआल का कुट्टी काट रहे थे। इसी दौरान प्रथम पक्ष के व्यक्ति से कहासुनी हुई इसी दौरान द्वितीय पक्ष के व्यक्ति ने मारपीट करने लगे। इसी दौरान मारपीट के दौरान दोनों ओर से घायल हो गए। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version