बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पचौत पंचायत अंतर्गत मुरली गांव के वार्ड छह में सड़क नहीं रहने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं ग्रामीण गुड्डू कुमार, तूफानी सादा, अंबेडकर कुमार, घनश्याम सादा, भवेश कुमार, बिंदेश्वरी राम, साधो साह, सदानंद साह सहित दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि हम लोग का महादलित बस्ती है, लेकिन पंचायत के द्वारा विकास नहीं होने पर हम लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मालूम हो कि पचौत पंचायत के वार्ड 6 मैं रविंद्र दास के घर से लेकर सनोज राम घर से होते हुए मुरारी सदा घर तक सड़क नहीं है। जिस कारण हम लोगों को बरसात एवं बाढ़ में हम सभी ग्रामीणों को नौका का सहारा लेना पड़ता है। वही वार्ड 6 निवासी के ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों का सड़क मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा जाएगा तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे, साथ ही साथ पचौत पंचायत के मुसहरी पुनर्वास से होते हुए मुरली गांव से लेकर दिघौन पंचायत के रुकमणीया गांव के कब्रिस्तान तक सड़क नहीं है।
वहीं उक्त सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है, वही बरसात के दिन में हम लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। वही हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हम लोगों को जल्द से जल्द उक्त सड़क का मरम्मत कार्य करवाया जाए।
Leave a Reply