बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय चलित्तर साह के 51 वर्षीय पुत्र पप्पू साह ने थाना अध्यक्ष बेलदौर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि करीब 6 माह पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेरी बेटी की शादी मथुरापुर जिला भागलपुर निवासी से बीते शनिवार को शादी तय हुआ। जिसमें दहेज में करीब डेढ़ लाख रुपया दहेज के रूप में दिया था।
उक्त मामले में लड़के पक्ष के शादी नजदीक आने पर अन्य व्यक्ति साजिश रच कर मेरी बेटी से शादी करने से इनकार कर दिए। वही लड़की पक्ष के व्यक्ति लड़के पक्ष से आरजू प्रार्थना शादी करने के लिए करता रहा। लेकिन दहेज के तौर पर मोटरसाइकिल दो भर सोने का जेवर का मांग कर दिया। जबकि लड़की वाले लड़के पक्ष को दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपया दिया था, अब लड़के पक्ष वाले का कहना है कि जब तक दहेज में मोटरसाइकिल दो भड़ सोने का चेन नहीं मिलेगा तो शादी नहीं करेंगे।
वही एक तरफ बिहार सरकार कहते हैं कि दहेज नहीं देने की बात कहते हैं। लेकिन दहेज लोभी दहेज लेने से रुकता नहीं है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।