बिहार सरकार के आदेश के अनुसार बिहार के सभी विद्यालय बीते सोमवार से ही खुलने लगे हैं। लेकिन दिघोन पंचायत के बलथी वासा गांव अवस्थित प्राथमिक विद्यालय बंद पाए गए हैं।
मालूम हो कि कोरोना काल के समय से ही विद्यालय बंद किया गया और सरकार के दिशा निर्देश पर विद्यालय खोली गई। विद्यालय जब खुला तो विद्यालय में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे और मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ मिला। लेकिन उक्त विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चे बैरंग लौट कर अपने घर चले गए।
वहीं के ग्रामीण बिना नाम छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय में शिक्षक है, लेकिन शिक्षक पढ़ाने के लिए विद्यालय नहीं आते हैं। वह इस संबंध में बेलदौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उक्त विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा साथ ही 1 दिन का उक्त शिक्षक शिक्षिका के वेतन काटा जाएगा।
Leave a Reply