Site icon Sabki Khabar

मुखिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से नॉकआउट टी 20 मैच का किया गया आयोजन

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहीनाथ नगर पंचायत में मुखिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से नॉकआउट टी 20 मैच का आयोजन किया गया। मालूम हो कि मंगलवार को उद्घाटन मैच मैना बनाम भोला दास वासा टीम के बीच खेला गया। जिसमें मैना टीम के खिलाड़ी ने पांच ओवर बचाकर 33 रन से मैच को झोली में लेकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

मालूम हो कि एंपायर के द्वारा सर्वप्रथम टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें भोला दास वासा टीम के खिलाड़ी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही जवाब में उतरे मैना टीम के खिलाड़ी ने 14 ओवर 4 बॉल खेल कर सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाकर सिमट गया। वही अपने प्रतिद्वंदी टीम भोला दास वासा टीम के खिलाड़ी को 162 रन बनाने का निमंत्रण दिए। जवाब में उतरे भोला दास वासा टीम के खिलाड़ी मात्र 14 ओवर 5 बॉल खेलकर 128 रन पर ही सिमट गया। जिस प्रकार मैना टीम के खिलाड़ी 33 रन से मैच को झोली में ले कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। वही आयोजक मंडल के द्वारा मैना टीम के खिलाड़ी प्रवेश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बताते चलें कि उक्त मैच का उद्घाटन पंचायत के मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेंद्र ने फीता काटकर किया। मौके पर संदीप कुमार, आनंद कुमार, ललित कुमार झा, मंडली प्रवेश कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version