Site icon Sabki Khabar

दूधपुरा पंचायत में अनोखे अंदाज में हुआ वार्ड सचिव का चयन।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर:- हसनपुर प्रखंड के दूधपूरा पंचायत के वार्ड 12 में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रवंधन समिति की बैठक हुई जिसमें वार्ड सचिव के चयन के लिए वोटिंग किया गया आश्चर्य की बात तब हुआ जब नियुक्त कर्मी के द्वारा अलग ढंग से वोटिंग कराया गया कुल 3 उम्मीदवारों ने अपना उम्मीदवारी पेश किए जिसमें मुकेश कुमार , विमलेश कुमार , मोहम्मद महताब आलम  ने उम्मीदवारी पेश किये ब्लैड पेपर के माध्यम से चुनाव कराया गया अनोखी बात ये था कि तीनों उम्मीदवार के नाम से तीन बॉक्स रखा गया और तीनों का फोटो अलग अलग अलग बॉक्स पर चिपका दिया गया। जिसमें कुल 306 मत गिराया गया जिसमें मुकेश कुमार 140 मत विमलेश कुमार 63 मत महताब आलम 105 मत  मिला जिसमें मुकेश कुमार 35 मत से विजय प्राप्त हुए नियुक्त कर्मी में दूधपुरा पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार ,उप मुखिया सुमित कर्ण ,विकास मित्र अनीता कुमारी ,वार्ड सदस्य 12 पूनम देवी ने वार्ड सचिव के चयन में उपस्थित थे ,

कुछ वोटरों के द्वारा कहा गया कि इस तरह का वार्ड सचिव का चयन किया जाए तो विवाद का कोई गुंजाइश नहीं बनता है मतदाताओं में श्रवण कुमार गुप्ता ,  राजीव कुमार , मेही दास , अन्य मतदाताओं ने ऐसी व्यवस्था को लेकर संतुष्ट थे तो कुछ संतुष्ट थे।

Exit mobile version