Site icon Sabki Khabar

कोविड 19 प्रोटोकॉल को ताख पर रखकर मेले में कराया गया दंगल और आर्केस्ट्रा का आयोजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर दो दिवसीय मेला के आयोजन के साथ-साथ दंगल का कार्यक्रम मेला कमेटियों के द्वारा करवाया जा रहा है। मालूम हो कि बीते शनिवार को पीरनगरा गांव में किसी भी तरह का कार्यक्रम प्रशासन के द्वारा नहीं करवाया गया था। यहां तक की मेला में आए झूला से लेकर विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों को बंद करवा दिया। लेकिन उक्त गांव के ग्रामीणों के मनमानी के आधार पर सरकार के प्रोटोकॉल को भूलते हुए कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं बीते रात्रि आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना घटी थी। वही मारपीट की सूचना जब स्थानीय थाना अध्यक्ष को मिला तो अपने अधीनस्थ कर्मी को लो लशकर के साथ उक्त स्थल पर भेज दिया। लेकिन ग्रामीण अपने मनमर्जी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए।

बताते चलें कि बीते शनिवार को सरस्वती पूजा के दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने लो लश्कर के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर कमेटी को बुलाकर कार्यक्रम करने से रोक लगा दिया था। लेकिन ग्रामीणों के मनमर्जी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दंगल कार्यक्रम भी किया गया। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पुत्र बृजेश कुमार जो आदर्श उच्च विद्यालय पीरनगरा के शिक्षक हैं। उनके नेतृत्व में दंगल कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्त मामले में प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

Exit mobile version