Site icon Sabki Khabar

बे मौसम बरसात ने दलहन और तेलहन फसल को किया बर्बाद

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया:- बे मौसम के बारिश ने किसानों को त्राहिमाम कर दिया। वही खेत में लगे दलहन एवं तेलहन फसल को बर्बाद कर दिया। मालूम हो कि बीते गुरुवार को करीब 2 बजे रात्रि में ओलावृष्टि के साथ आंधी आने के बाद मूसलाधार बारिश होने लगा। वही बारिश ने निचले इलाके को पानी पानी कर दिया है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार के दुर्गा अस्थान रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर एवं गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में पानी जमा हो चुका है, जल निकासी नहीं रहने के कारण पानी जमा हो गया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी हो रहा है।

मालूम हो कि सरस्वती पूजा को लेकर फुटकर दुकानदार फल की दुकान लगाए। लेकिन फल की बिक्री नहीं हो रहा है, कारण यह है कि बारिश होने के कारण ग्रामीण बाजार नहीं आ रहे हैं। जिस कारण फुटकर दुकानदार माथे पर हाथ रखकर चिंतित हैं। वही शनिवार को सरस्वती पूजा होने वाला है। जबकि प्राइवेट कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती प्रतिमा को गंतव्य स्थान ले जाने में परेशानी करना पड़ रहा है।

Exit mobile version