Site icon Sabki Khabar

जन वितरण विक्रेता पर अनियमितता का लगा आरोप।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर  उत्तर पंचायत के एरौत में डीलरों द्वारा उपभोक्ता के साथ मारपीट करने की मामला सामने आया है।
बता दें कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत गांव निवासी  अशोक कुमार राम ने राशन कम देने और  निर्धारित दर से अधिक रुपया लेने का आरोप लगाते हुए  पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि डीलर देवनारायण यादव के द्वारा राशन काम वजन और अधिक दामो को लेकर  कहा सुनी हो गया

उसी बात पर देवनारायण यादव ने मेरे साथ मारपीट किया जिसको लेकर रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिए हैं साथ ही प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रोसड़ा, रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अधिकारी को आवेदन देकर अवगत करवाए हैं। सरकार द्वारा गरीबों को खाद्यान्न योजना के तहत सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध करा रही लगातार इस में गड़बड़ी की शिकायत विभिन्न जगहों से आती रही है एक बार फिर रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण विक्रेता पर लगा आरोप

Exit mobile version