बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहनाथ नगर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से विवादित जगहों पर सड़क निर्माण किया गया। मालूम हो कि महीनाथ नगर गांव निवासी भुवनेश्वर सिंह के घर से लेकर सरपंच विनोद पासवान के घर तक रास्ते विवादित था। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उक्त सड़क को बनाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मेहनाथ नगर गांव निवासी मोहरीन मंडल के कारण करीब 5 वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा था। जब उक्त सड़क होकर ग्रामीणों का आवाजाही होती थी तो काफी परेशानी का सामना भुगतना पड़ता था, करीब दर्जनों ग्रामीण उक्त सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। जब सड़क का निर्माण हो रहा था तो उस वक्त गांव के मोहरीन मंडल के पत्नी ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गाली का प्रयोग कर रहे थे और जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन ग्रामीण अपने सूझबूझ से उक्त सड़क को निर्माण किया।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया दिनेश शर्मा उर्फ फुलेंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति के कारण ग्रामीणों को उक्त सड़क होकर आवाजाही करने में परेशानी हो रही थी। जबकि उक्त सड़क पर करीब दर्जनों ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो गया। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार को सड़क का निर्माण करवाया गया।