विद्यालय परिषर में पौधारोपण कर दी गई शिक्षक की विदाई ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर  रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनूपुर कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक श्री रमेश चौधरी के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय द्वारा आज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |समारोह की अध्यक्षता कुमार विनायक शरण अमर ने तथा संचालन पूर्व समन्वयक व शिक्षक श्री अनिल चौधरी ने किया |कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में पौधारोपण कर किया गया |समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक हसीबुलरहमान ने पाग माला और चादर से शिक्षक श्री चौधरी को सम्मानित किया एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया|

समारोह में वक्ताओं ने श्री चौधरी के अच्छे कार्यकाल की सराहना की| संबोधित करते हुए टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया शिक्षक का पद समाज में सम्मानित है समाज को बदलने में उनकी अहम भूमिका होती है वह एक छोटे से बच्चे को एक सफल नागरिक बनाने का काम करते हैं लेकिन वर्तमान व्यवस्था में शिक्षक का कार्य काफी कशमकश हो गया है ,विभाग उन्हें अपने प्रमुख कार्य शिक्षा देने से वंचित कर रही है तथा अन्य कामों यथा जनगणना ,मतगणना पशु गणना, गृहगणना,कोरोना काल में श्मशान में मुर्दा गणना का भार तो पहले से ही उठा रहे हैं ऊपर से अब सरकार ने नया फरमान ,शराबियों और शराब कारोबारियों की पहचान का कार्य दिया है जो काफी निंदनीय है इससे बिहारी सरकारी स्कूली शिक्षा पर काफी असर पड़ने वाला है इस तरह के आदेश को विभाग को वापस ले, तभी शिक्षा आगे बढ़ पाएगा |

सभा को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, साधन सेवी आलोक कुमार ,महामाया चौधरी ,प्रमोद कुमार ,भुवनेश्वर प्रसाद साहु प्रेमचंद प्रसाद आदि ने संबोधित किया| सभा में प्रदीप कुमार शर्मा मनोज कुमार ,ओमप्रकाश ,नजमुल वारी, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार ,वसी हैदर ,मान्डवी कुमारी ,नीलू कुमारी समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *