Site icon Sabki Khabar

दूधपुरा में वार्ड सचिव चयन में हुआ गड़बड़ी हारे हुए उम्मीदवारों ने लगाया आरोप जांच में पाया गया गलती

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

हसनपुर प्रखंड के दूधपूरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रवंधन समिति की बैठक हुई जिसमें वार्ड सचिव के चयन के लिए वोटिंग किया गया जिसमें 4 उम्मीदवारों ने अपना उम्मीदवारी पेश किए जिसमें कुंदन कुमार सरवन कुमार सौरभ कुमार दीपक कुमार थे कुल 205 लोगों ने रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज किए जिसमें से 195 वोटिंग हुआ 10 व्यक्तियों ने अपना वोट नहीं गिरा पाए इस तरह वोटों की गिनती हुई तो जिसमें सरवन कुमार को 67 मत कुंदन कुमार को 65 मत सौरभ कुमार को 13 मत दीपक कुमार को 53 मत प्राप्त हुआ  जब नियुक्त कर्मी के द्वारा रिजल्ट दिया गया जिसमें श्रवण कुमार को 2 मतों से विजय घोषित किया गया इसके बाद जब कुंदन कुमार ने नियुक्त कर्मी से जब पूछा कि वोट अधिक हो रहा है तब इसकी जांच की गई तो सही पाया गया 3 वोट अधिक होने के कारण सचिव का चयन जानकारी मिलने तक स्थगित कर दिया गया

नियुक्त कर्मी में रोजगार सेवक राजकुमार झा न्याय सचिव अंजनी राय एवं वार्ड सदस्य श्रीकांत राय ने वोटिंग में गरबरी होने का स्वीकार किया एवं जनताओ ने वोटिंग का बहिष्कार किया

Exit mobile version