शनिवार को पसराहा देवठा खेल मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद के टीम ने 45 रन से मैच को झोली में लेकर अपना नाम कर लिया। मालूम हो कि पसराहा देवठा ग्राउंड पर पीरनगरा बनाम बेला नबाद टीम के बीच टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई।
बेल नवाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने उतरे बेला नवाद की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 16 ओवर खेलकर 124 रन बनाकर सिमट गया। वही अपने प्रतिद्वंदी टीम पीरनगरा को 125 रन बनाने का निमंत्रण दिया। जवाब में उतरे पीरनगरा के टीम ने 15 ओवर खेलकर 80 रन पर सिमट गया। जिस प्रकार बेला नवाद की टीम ने 45 रन से मैच को झोली में लेकर फाइनल में जगह बना लिया। वही बेल नवाद टीम के खिलाड़ी विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच आयोजक मंडल के द्वारा दिया गया। वहीं विकास कुमार ने अपने टीम के लिए 3 ओवर में 3 विकेट एवं बल्लेबाजी करने के दौरान 54 रन बनाकर मैच को अपने नाम ले लिया।
वही आयोजक मंडली कुंदन कुमार, छोटू कुमार, रोहित कुमार, प्रीतम कुमार, अनिल कुमार, एंपायर दीपक कुमार, डॉ कुंदन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। जब ग्राउंड पर चौका छक्का लग रहा था तो उस वक्त खिलाड़ियों को अफजाई करने के लिए दर्शकों की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट हो रही थी।
Leave a Reply