Site icon Sabki Khabar

गुपचुप तरीके से रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन, मनमाने तरीके से किया समिति का गठन

बेलदौर पीएचसी में गुपचुप तरीके से रोगी कल्याण समिति का गठन हुआ। वही गठन होने के बाद ग्रामीणों में चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने मनमाने तरीके से बेलदौर रोगी कल्याण समिति का गठन कर लिया है। जिस कारण बेलदौर के ग्राम वासियों में नाराजगी है, ग्रामीणों की माने तो बेलदौर में किरण देवी, सुनीता सहा है जो हॉस्पिटल का देख रेख कर सकता है और बेलदौर के बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों में इस प्रकार के गुण नहीं है जो रोगी कल्याण समिति में अपना योगदान दे सकते हैं।

इस संबंध में पीएचसी प्रभारी के द्वारा लेटर भी नहीं निकाला गया है जो अवैधानिक है। सूत्रों की माने तो लेटर निकालकर ही रोगी कल्याण समिति का गठन होना चाहिए तो फिर क्यों डॉ मुकेश कुमार गुपचुप तरीके से रोगी कल्याण समिति का गठन किया है। मालूम हो कि रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार, सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, सदस्य प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी, डॉक्टर विभूति प्रसाद सिंह, आयुष डॉक्टर विनोद कुमार, संदीप कुमार, सुनीता साहा, किरण देवी सुमन कुमार 9 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।

स्थानीय बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, मेहिनाथ नगर पंचायत के मुखिया ने चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुपचुप तरीके से रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया है। जबकि रोगी कल्याण समिति गठन होने से पहले प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोगों को लेटर के माध्यम से सूचना दिया जाता है, जो सूचना नहीं देने के कारण हम लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version