सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पस्तपार बजार को चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की जाने से जहां कई ट्रक एवम बस को रोकी गई है, वहीं अलग-अलग कई बस टेम्पु, गाड़ी को खड़ी करना परा हालांकि, सुबह से 7 बजे से लेकर 11.06 बजे से दोपहर तक सड़क जाम किए परिचालन बाधित रहा। मार्ग बदल जाने के कारण कई यात्रियों को काफी परेशानी हुई, जिन्होंने इस बात की चिता थी उनके अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिए।
मौके पर उपस्थित आरजेडी के नेता पुष्पा पंचायत के मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, ने बताया कि देश का मुख्य भविष्य छात्र पर जो इतने प्रशासन लाठी से मारे हैं और यह नियम कायदा की उल्लंघन है सरकार इस विषय पर अगर करी ध्यान दे अन्यथा हम लोग जो है अनशन प्रदर्शन करते करते रहेंगे। अरविंद यादव,भाई दिनेश यादव, संतोष यादव, भाई मोहमद मुर्शीद आलम, कनिल जी, सलेंद्र यादव,बिजेंद्र, एवं कई गणमान्य समाजसेवी नेता भी मौजूद थे।