बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 26 जनवरी 2050 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है और कैसे हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें पूर्ण स्वराज दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके संघर्ष के कारण ही आज हम लोगों को एक ऐसे लोकतांत्रिक देश में जी रहे हैं आज का दिन हमारे सभी नागरिकों के बीच विविधता बंधुत्व और समानता मैं एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पुष्टि करने का भी दिन है।
मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से झंडोत्तोलन किया गया। वही बुधवार को स्कूली बच्चे के द्वारा सुबह सुबह अपने-अपने विद्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन में भाग लिया।
मालूम हो कि आईटी भवन बेलदौर में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, बुनियाद केंद्र में बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर, गांधी इंटर विद्यालय में विद्यालय के एचएम विपिन यादव, बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय द्विवेदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार एवं आदर्श थाना परिसर में संतोष कुमार के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। उसके बाद उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं छात्र छात्राएं जन गण मन एवं वंदे मातरम के गीत गान कर भारत माता की जय नारा लगाते हुए झंडे को सलामी दी गई। वही सभी बुद्धिजीवियों को मिठाई खिलाया गया। वही गैर सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।