आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का राजद ने समर्थन किया है। आरजेडी के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने राजद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है कि वो अहिंसक तरीके से अपने-अपने इलाकों में इसे सफल बनाएं। जवाहर लाल राय ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन छात्रों के साथ है और दमन नहीं सहेगी।
राजद के प्रांतीय नेता ने रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा में तुगलकी फरमान का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बर दमन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हर साल 02 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार और 19 लाख रोजगार देने की बात करने वाली नीतीश सरकार बताए कि उसने छात्र-युवाओ के लिए अब तक क्या किया है ?
Leave a Reply