भी० पी० हेल्थ केयर क्लिनिक का डॉ० अंजली सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कहा सबसे बड़ा धर्म है सेवा।

संवाददाता सुभाष राम की रिपोर्ट
सहरसा-पस्तपार सिवील क्षेत्र के पस्तपार मार्केट में डॉक्टर अंजली  के द्वारा किया गया एक निजी भी०पी० हेल्थ केयर क्लिनिक का उद्घाटन डॉक्टर अंजली सिंह ने बताया कि गरीब का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है उद्घाटन के दौरान डॉक्टर ने कहा कि सभी प्रकार की सुविधाएं इस क्लीनिक में उपलब्ध कराई जाएंगी।  वही व्यवस्थाप ओम कुमार ने बताया कि क्लिनिक के अंदर मरीजों के जॉच की सभी व्यवस्था होगी   मरीज को इलाज के लिए  भटकने की जरूरत  नहीं पड़ेगी इस क्लीनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञों व फिजीशियनी का भी व्यवस्था की गई है वही व्यवस्थापकों ओम कुमार ने बताया कि यह ग्रामीण इलाके में जो क्लीनिक है।

मौके पर कार्तिक सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, सुबोध नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष उत्तम सिंह, दीपक सिंह,संजय, जमशेद, हारून, रघुनंदन यादव पूर्व शिक्षक, बालेश्वर यादव, विपिन, सुमन, सोनू, बाबू, पतरघट प्रमुख पति जयकांत यादव, मनोज, राजू काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *