बेलदौर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो मे बिजली विभाग के ताबड़तोड़ छापेमारी शनिवार को की गई। मालूम हो कि राजस्व वसूली को लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना के निर्देशानुसार जिले के वरिय अधिकारियों के निर्देश पर गुप्त सुचना के अधार पर छापेमारी बेलदौर प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न पंचायत गांवों में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी करने के दौरान पांच उपभोक्ताओं पर बिजली चौरी के प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बेलदौर थाना में आवेदन दिया गया है।
बताते चलें कि गुरुवार को ललन महतो उसराहा गांव निवासी नौ हजार चार सौ सत्तासी रूपए, प्रमीला देवी पति सज्जन शर्मा तेलिहार ग्यारह हजार छह सौ उनतीस रुपए,कला देवी पति सुबोध शर्मा तेलिहार सात हजार चार सौ सत्ताइस रूपए,रौशनी देवी पति शशि कुमार तेलिहार अठारह हजार आठ सौ अनठानवें रूपए की क्षति पहुचाया है। वहीं इस छापेमारी के दौरान सभी उपभोक्ता पर पुर्व का बिजली बिल का बकाया राशि रहने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन उक्त उपभोक्ता बिना रिकनेक्शन रसीद एवं बिजली बिल जमा किए ही बिजली का उपयोग कर रहे थे। वहीं कपिलदेव सिंह पिता लालो सिंह पता रामनगर पांच हजार तीन सौ दो रुपए की क्षति पहुंचाई है इस उपभोक्ता के द्वारा मीटर वायपास करके बिजली जला रहा था जिसे बेलदौर प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता सहदेव सिंह ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।
चार पंचायत के लिए नये मीटर रीडर जिले के विधुत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार के निर्देश पर कैंजरी कुर्बन, दिघौन, गवास मुरासी केहर मंडल टोला सकरोहर के लिए नया मीटर रीडर कार्य राजस्व वसूली को देखते हुए नियुक्त किया गया है जिससे विशेष रूप से राजस्व वसूली हो सके ज्ञात हो कि यह अभियान विशेष रूप से सभी पंचायतों गांवों में विशेष रूप से चलाया जा रहा है दूसरी और सहायक विधुत अभियंता मानसी राजेश कुमार भारती ने बताया कि बिजली बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जा रहा है ससमय बिजली बिल जमा करें।