Site icon Sabki Khabar

कटाव स्थल का लिया जायजा, खगरिया एमपी ने कटाव स्थल पर पहुंचकर कटाव निरोधक कार्य की कहीं बातें

कटाव निरोधक कार्य करने के लिए खगरिया एमपी ने करीब 17 करोड़ रुपया की लागत से कटाव निरोधक कार्य कटाव स्थल पर किया जाएगा। उक्त बातें खगरिया एमपी महबूब अली केसर तेलिहार पंचायत अंतर्गत ठाकुर टोला अवस्थित कटाव स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच कहीं। मालूम हो कि रविवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत अंतर्गत ठाकुर टोला पहुंचकर कटाव स्थल का जायजा लिया। मौके पर पन्ना लाल सिंह पटेल, अभियंता गणेश प्रसाद सिंह, शैलेश कुमार, अरविंद सिंह, लोजपा सुनीता शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

मालूम हो कि खगरिया एमपी ठाकुर टोला पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत किए। उसी दौरान उन्होंने कहां की ठाकुर टोला के समीप नवीदा प्रकाशन के लिए चलाया गया है, नविदा निष्पादन के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उक्त कार्य में करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा, तब उन्होंने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत बारुण गांव अवस्थित कटाव स्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों से कटाव के बारे में जानकारी लिया।

जब कोसी नदी में पानी घट जाती है तो कटाव तेज होना प्रारंभ हो जाता है। जिस कारण ग्रामीणों का खेत कटकर कोशी में विलीन हो जाता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कटाव निरोधक कार्य जल्द से जल्द कराया जाए ताकि हम लोगों को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो सके।

Exit mobile version