बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में डीलर की मनमानी चरम सीमा पर है। वहीं ग्रामीणों का राशन किरासन समय-समय नहीं देने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहता है। वही डीलरों के द्वारा राशन किरासन में अधिक मुल्ल में राशन देने का कार्य करते हैं। इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिघोन गांव निवासी मोहम्मद नवी के पुत्र मोहम्मद समसुल ने जिला पदाधिकारी खगरिया आलोक रंजन घोष को मोबाइल के माध्यम से डीलर के करना में के बारे में जानकारी दिया। वही ग्रामीणों की सूचना पर जिला पदाधिकारी ने स्थानीय खाद आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद कुमार उक्त गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ किया।
पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 2020 कोरोना काल में केंद्र सरकार के द्वारा जो राशन दिया गया, वह राशन ग्रामीणों को समय पर नहीं दिया गया जो बिक्री हो गया। वही जनवरी, फरवरी का राशन दिया गया, उसके बाद 2021 के फरवरी और मार्च गायब कर दिया। वही ग्रामीण मोहम्मद सरवर, मोहम्मद मगफूल, मोहम्मद रबुफ, सहबुन खातून समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि उक्त डीलर के द्वारा समय पर राशन किरासन नहीं दिया जाता है और जब राशन किरासन लेने जाते हैं तो हम लोगों को डांट फटकार कर भगा देते हैं।
गुरुवार को गोगरी खाद आपूर्ति पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद एवं बेलदौर खाद आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद कुमार डीलर इकरार आलम के दुकान पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया और ग्रामीणों से पूछताछ किया। वही उक्त डीलर के स्टॉक में करीब 6 सौ बोड़ा से अधिक राशन स्टॉक में है और हिदायत दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि समय पर उक्त डीलर के द्वारा राशन किरासन दिया जाता है, हम लोगों को किसी भी तरह का परेशानी उक्त डीलर से नहीं है।