बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण तब पर भी मास्क लगाकर नहीं निकल रहे है। मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल रही लगातार रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार पंचायत में एक 18 वर्षीय युवक को रेपिड एन्टीजन से जांच किया गया तो पोजेटिव रिपोर्ट आया। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र मे एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ गई है। वहीं ग्रामीण बिना मास्क पहनकर दुकानदारों के पास जाकर सामान की खरीदारी करते हैं बिना मास्क लागाए ग्राहक को समान देते हैं। वही दुकानदार के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवाया जाता है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुकानदारों को मास्क पहनना अति आवश्यक है। वही प्रखंड क्षेत्र में तीसरी लहर ओमीक्रोन संक्रमण को देखते हुए किसी भी धार्मिक कार्य एवं अनुष्ठान पर पाबंदी है।