शुक्रवार को बेलदौर पुलिस काली स्थान चौक के समीप सघन मास्क अभियान चलाया। मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना का तीसरी लहर ओमीक्रोन ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को डरा दिया है। जिस कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगातार मास्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने में युद्ध स्तर पर लगे हुए। लेकिन ग्रामीण प्रशासन की बातों को ना मानकर बिना मास्क पहने बाजार चले आते हैं। जिस कारण राही मुसाफिर को जब प्रशासन शक्ति दिखाते हैं तो 50 रूपए का मास्क चालान काट देते हैं।
मौके पर पुअनी लाल बिहारी यादव, गौतम कुमार, राजीव रंजन, चंदन कुमार समेत पुलिस बल युद्ध स्तर पर करीब 50 व्यक्ति से मास्क चालान कांटे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर हर रोज मास्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। लेकिन ग्रामीण बिना मास्क पहने बाजार चले आते हैं, नाही बाजार के दुकानदार मास्क पहनते हैं ना ही ग्राहक जिस कारण कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।
Leave a Reply