कोसी के कहर से कटाव को लेकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत गांधीनगर मे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। मालूम हो कि गांधीनगर इतमादी कोसी के कहर से कई बार विस्थापित हुए यहां तक कि ग्रामीण अंचल से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाया है। बताते चलें कि गांधीनगर इतमादी पंचायत करीब 1982 ईस्वी से 7 बार कट चुका हैं। ग्रामीण घुमंतू भोटिया की तरह अपना अपना आशियाना बनाते रहे और कटते रहें। वहीं गुरुवार को गांधीनगर इतमादी गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक दिवसीय उपवास पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बैठे।

इसकी सूचना आवेदन देकर अंचल कार्यालय से लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया था। वही एक दिवसीय उपवास पर बैठे ग्रामीणों को सहयोग के लिए जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी पहुंच कर हौसला अफजाई किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा के द्वारा की गई। वही अनशन कारियों की मांग थी कि कटाव से हम लोगों को निजात दिलाया जाए, चौढली से लेकर गांधीनगर इतमादी तक मुख्य सड़क से जोड़ा जाए स्वास्थ्य केंद्र के व्यवस्था की जाए तीन मांगों को लेकर प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी उनकी बातों को सुनने से दरकिनार कर दिए। उपवास पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण बैठे हुए थे। वही कटाव को लेकर नागेंद्र सिंह त्यागी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पर जमकर बरसे।

इस मौके पर मुनेश शर्मा, जयजय राम शर्मा, ओमप्रकाश सिंह सहरण, जिला परिषद सदस्य अखिलेश सिंह सहरन ,मोहम्मद हाशिम सहरन, फुलेश्वर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *