Site icon Sabki Khabar

समाजवादी नेता स्वर्गीय जगदंबी बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, दर्जनों ग्रामीण रहे मौजूद

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर के परिसर में स्थित समाधि स्थल समीप महान समाजवादी नेता स्वर्गीय जगदंबी बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि राजद नेता ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता एवं कपिलेश्वर जोशी के संचालन में सादगी पूर्ण वातावरण में मनाई गई। मौके पर सुभाष चंद्र शर्मा, विजय मंडल, शिव शंकर मंडल, चंदेश्वरी प्रसाद नागर, वीरेंद्र शर्मा, मुरारी आनंद, महावीर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, विष्णु कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा बाबू जगदंबी मंडल के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर की गई। वही वक्ताओं ने महान समाज वादी योद्धा एवं पूर्व सांसद राज्यसभा सदस्य बाबू जगदंबी मंडल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्रह्मदेव सिंह बताया कि जगदंबी बाबू सच्चे समाजवादी नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि आजीवन समाजवाद के लिए जीते रहे और समाजवादी विचार धाराओं के विस्तार में अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को व्यतीत किया।

वही समाजवादियों को गोलबंद कर वे हमेशा समाजवाद को जीवंत रखने की कोशिश करते रहे। वही जगदंबी बाबू ईमानदार व्यक्ति थे, उनमें छुआछूत अमीरी गरीबी का भेदभाव नहीं था। वह हर वर्ग के लोगों का सम्मान करते थे। वह चौथम विधानसभा के 3 बार विधायक एवं राज्य सभा सांसद बनकर देश वह समाज की सेवा की। वही उनके नेतृत्व में पीरनगरा उच्च विद्यालय की स्थापना की।

Exit mobile version