Site icon Sabki Khabar

मकर सक्रांति पर्व की खरीदारी में बाजार में आई रौनक, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को नजरअंदाज करते हुए खरीदारी में लगे ग्रामीण

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण बिना मास्क के मकर सक्रांति पर्व की खरीदारी करने में लगे हुए हैं। मालूम हो कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बताया जाता है कि सूर्य मकर राशि में प्रवेश और माघ मास के सहयोग से बनने वाला यह पर्व सभी देवों के दिन का शुभारंभ होता है। वही कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बावजूद भी बाजार में रौनक लौट आई है मकर संक्रांति को लेकर बाजार तिलकुट, चूड़ा, मुड़ी गुड , तीलवा से गुलजार हो गई है।

मकर संक्रांति के दिन पूजा पाठ दान करके अपना जीवन धन्य करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ग्रामीण नजरअंदाज करते हुए खरीदारी में लगे हुए हैं। वही शक्कर 40 रुपया प्रति किलो तो मूढ़ी 42 रुपया किलो तिलवा 80 रुपया किलो बिक रहा है। इस बार दुकानदारों को काफी मुनाफा हुई है।

Exit mobile version