राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-जहां एक तरफ बिहार सरकार पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए हैं। वहीं शराब पियक्कड़ शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। जी हां यह मामला बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक बताया गया है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के बड़ा बाबू के कार्यालय के पीछे एवं चिकित्सा पदाधिकारी के आवास के पीछे शराब की खाली दर्जनों बोतले देखी गई है। जिसमें कई तो पुराने एवं कई नए बोतले विभिन्न ब्रांड के दिख रहे हैं।
वही वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु चौधरी ने बताया कि जांच कर इसमें सम्मिलित पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी कारवाई की जाए ।जहां एक तरफ सरकार शराब बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए हैं। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में इतने खाली शराब की बोतल बिखरे पड़े क्यों है क्या स्वास्थ्य कर्मी भी शराब का सेवन करते होंगे।
वही पुलिस कप्तान अमितेश कुमार से बीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु चौधरी ने जांच कर कार्रवाई की मांग के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी की जाएगी तो सच्चाई सामने आ सकती है।