Site icon Sabki Khabar

मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण योजना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत वार्ड नंबर 18 में मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण निश्चय योजना से बने पीसीसी सड़क एवं नाले दो भागों में रामशरण शर्मा घर से लेकर विलास शर्मा के घर तक विभक्त हो गया। लेकिन बिते दिन भी खबर छपने के बाबजूद भी प्रशासन कुम्भकरण की निंद्रा  मे सोए होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

मालूम हो कि स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 18 में मुख्यमंत्री गली गली पक्की करण निश्चय योजना से योगेश शर्मा घर से लेकर सुभाष आर्य के जमीन तक मिट्टी भराई ईट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क तथा नाली निर्माण कार्य किया गया था। उक्त निर्माण ने वित्तीय वर्ष 2019/20 मे प्रकालित राशि बारह लाख अठ्ठारह हजार नौ सौ रुपये की लागत से वार्ड 18 में वार्ड अध्यक्ष उमेश शर्मा वार्ड सचिव मृणाल मंजरी के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था। ग्रामीण बिना नाम छापने की शर्त पर बताया कि 9 माह पूर्व पीसीसी सड़क एवं नाली दो भागों में विभक्त होकर टूट गया है।

जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों की मांग है कि उक्त क्रियान्वयन एवं प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है नहीं तो दुबारे नाले की निर्माण एवं उत्तर पीसीसी सड़क की मरम्मत कार्य किया जाए।

Exit mobile version