कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में फ्रंट वारियर के रूप में काम कर रहे कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। मालूम हो कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 10 जनवरी से कोरोना के बूस्टर डोज मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका तथा सरकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। वही कोरोना टीके के सेकेंड डोज के 9 महीने बाद बूस्टर डोज लगाया जाता है। इसके साथ ही सरकार हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना टीके का डोज लगाया जा रहा है। आपको बताते चलें कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन को काबू करने के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 31 मार्च के भीतर कोरोना का टीका दूसरी डोज जो ले चुका उसी को नौवें महीने पूरे होने पर बूस्टर डोज दिया जाता है। वही आईटी भवन बेलदौर में 17 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे 60 आईसीडीएस कार्यालय बेलदौर 140 व्यक्तियों को दिया गया। बूस्टर डोज लगाने से कोविड-19 संक्रमण का खतरा कम बना रहता है। वही पहले दिन की शुरुआत में है आंगनवाड़ी सेविका सहायिका ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Leave a Reply