राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के गांधी इंटर विद्यालय के पठन पाठन समय पर नहीं हो रहा है। जिस कारण छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि सोमवार को करीब 12 बजे तक विद्यालय के छात्र छात्राएं कप कपाती ठंड में विद्यालय के प्रांगण में खेलते नजर आए, कारण यह है कि विद्यालय के एचएम माह में मात्र 1 सप्ताह विद्यालय आते हैं और अपना हाजिरी बना कर चले जाते हैं। उक्त विद्यालय सहायक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। वहीं विद्यालय के छात्र रितिक कुमार, राहुल कुमार, सत्यम कुमार, रितेश राज, रवि चरण कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में हेड मास्टर साहब आते तो हैं लेकिन एक माह में 1 सप्ताह आते हैं।
जब विद्यालय के सहायक शिक्षक से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के एचएम विपिन कुमार बीमार चल रहे हैं। जिस कारण विद्यालय नहीं आ रहे हैं। जब घर का मुख्य खंभा गरबरा जाता है तो घर के चारों तरफ का खंभा लड़खड़ा जाता है। उक्त विद्यालय में ठीक इसी तरह का खेल हो रहा है।
Leave a Reply