Site icon Sabki Khabar

कोविड-19 वैक्सीन के डोज समय-समय से लेने वाले लाभार्थियों को दिया गया प्रोत्साहन पुरस्कार

राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-

बेलदौर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन के दूसरी डोज समय-समय से लेने वाले ग्यारह लाभार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में चौथें कैंप में कुल मिलाकर 46 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर चुके। वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य प्रखंड क्षेत्र में किया जा रहा है। ऐसे में समय से वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार में इनाम दिया गया। हालांकि इनाम पाने वाले लाभार्थियों का लॉटरी द्वारा चयन पटना के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया उसके बाद जिले से आए हुए प्रखंड क्षेत्र के लाभार्थियों को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया। टीका लगाओ और इनाम पाओ के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्यारह लाभार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किया गया।

मौके पर डॉ मुकेश कुमार, चंदन पाठक, उमेश पंडित, मनजीत प्रसाद, विजय कुमार गौतम, l सौरभ कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी सहित ग्रामीण मौजूद थे। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ के तहत बंपर पुरस्कार सोनी कुमारी इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा दिया गया।लॉटरी के हकदार आप भी हो सकते जिन्होंने समय पर वैक्सीन का दुसरा डोज 7 दिनों के भीतर लिया हो उसी व्यक्ति को इनाम दिया जाता हैं। अन्य व्यक्तियों को भी कोविड से सुरक्षा को लेकर दोनों ही डोज लेने की अपील की गई।

Exit mobile version