Site icon Sabki Khabar

बिहार सरकार ने दिया 15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चे को कोविड-19 वैक्सीन देने का निर्देश

बिहार सरकार ने कोरोना का तीसरी लहर देखते हुए जिला पदाधिकारी को 15 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चे को कोरोना का वैक्सीन देने का निर्देश दिया। वही वरीय पदाधिकारी की बातों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तीन उच्च विद्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में 15 से 17 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं पहुंचे जो बारीकी से छात्र छात्राओं को टीका दिया गया।

मालूम हो कि गांधी इंटर विद्यालय में विद्यालय के एचएम नहीं रहने के कारण करीब 12 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। इस संबंध में डॉक्टर मन्नान ने बताया कि गांधी इंटर विद्यालय में करीब 135 छात्र छात्राओं को कोविड-वैक्सीन दिया गया। वही कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा में करीब डेढ़ सौ छात्र छात्राओं को टीका दिया गया। वहीं आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा करीब 50 छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीन दिया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के बुजुर्गों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया। मौके पर मन्नान, बृजेश कुमार, नीलम कुमारी, मनजीत प्रसाद, निकेश अभिजात, प्रिंस कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version