बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों एंबुलेंस खराब होने से प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि तीन लाख की घनी आबादी में एकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में स्वास्थ्य सुविधा नदारद देखी जा रही है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के जनता जब स्वास्थ्य केंद्र मरीज लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें जब रेफर किया जाता है तो एंबुलेंस नहीं रहने के कारण प्राइवेट गाड़ी से उनको जाना पड़ता है जिस कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक की मनमानी के कारण आए दिन उनकी मनमानी चरम पर है जिसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी से लेकर मरीज तक ना खुश रहते हैं। भर्ती मरीज को मीनू के अनुसार सही समय पर खाना नहीं मिलता है जो मैं मेंन्यू में लिखा है वह नहीं दिया जाता है जिस कारण मरीजों में आक्रोश बना हुआ रहता है ।
स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पेयजल पीने के लिए मरीजों को नसीब नहीं है जबकि पानी पीने के लिए फिल्टर तक लगाया गया है जो रखरखाव के कारण सड़ने गलने लगा है।
Leave a Reply