Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा विद्यालय भवन जर्जर, डर के साए में शिक्षक व बच्चे

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

समस्तीपुर रोसड़ा :- बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के दावे वह इसको लेकर बजट का एक बड़ा हिस्सा बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर खर्च हो रहा। समस्तीपुर रोसड़ा  नगर परिषद का इकलौता विद्यालय  राजकीय बालिका मध्यम विद्यालय रोसड़ा  में इनदिनों छात्राओ को पठन पाठन मे डर लगने लगा है। डर इस बात से लग रहा है कि कब विद्यालय का छत टूट कर गिर जायेगा।

बता दें कि  वर्ग एक से लेकर आठ तक के बच्चों का पठन पाठन होता है  पांच रूम का विद्यायल अब सिर्फ तीन रूम का रह गया है रूम पहले जर्जर हो गया और टूट टूट कर गिरने लगा जिस कारण छात्राओ को तीन रूम में शिफ्ट किया गया है कुल छात्राओ की संख्या 400 से अधिक है ।

प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि  विद्यालय पांच साल से जर्जर हालत में है विद्यालय भवन जर्जर होने की बात विभाग को पत्राचार के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दीया। कई सालों बीत जाने के बाद भी विभागीय उदासीनता के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

Exit mobile version