Site icon Sabki Khabar

खाद की काला बाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने छापेमारी की भारी मात्रा में खाद जप्त।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

गुप्त सूचना के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव अवस्थित धनंजय शर्मा के घर में खाद का कालाबाजारी चल रहा था। जिसे बरामद कर पीरनगरा गांव अवस्थित बाबा पीर खाद बीज दुकानदार को सौंप दिया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव में खाद का कालाबाजारी किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई लाल बिहारी कुमार समेत पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंचकर खाद का कालाबाजारी करने वाले दुकानदार को सील कर स्थानीय सीओ सह मजिस्ट्रेट सुबोध कुमार बंद दुकान को ग्रेडर मशीन से ताला काटकर उक्त दुकान से एम ओ पी पोटाश करीब 121 पैकेट, पारस डीएपी 31 पैकेट, नवरत्ना का डीएपी 34 पैकेट, जिंक करीब 6 पैकेट बरामद किया। मालूम हो कि उक्त स्थल पर जब पदाधिकारी की टीम पहुंची तो दुकानदार नाथो साह खाद के दुकान बंद करके फरार हो गया। इसी दौरान घर के एक सदस्य को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बेलदौर थाना लाए।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उक्त दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से खाद बीज का दुकान चला रहा था और किसानों को बढ़ते कीमत में खाद बीज दे रहा था। उक्त बात की सूचना किसानों ने दी। वही सूचना पाते ही उक्त स्थल पर पहुंचकर करीब 192 पैकेट खाद बरामद किया। जिसे पीरनगरा गांव अवस्थित बाबा पीर खाद्य बीज दुकानदार को सौंप दिया।

Exit mobile version