राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। उक्त शौचालय के निर्माण में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। मालूम हो कि दो से तीन नंबर का ईट और गिट्टी में मिट्टी मिला हुआ एवं लाल बालू में उजला बालू मिक्स करके निर्माण कर रहे हैं। वही उक्त शौचालय की लागत करीब तीन लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 1 वर्ष पूर्व हे सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो जाना था।
लेकिन कार्य एजेंसी के मनमानी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त वार्ड के ग्रामीण रामकिशोर साह, मनोहर पोद्दार, राजीव भगत, विजय पोद्दार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शौचालय में कार्य एजेंसी के मनमानी के कारण दो से तीन नंबर का ईट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा कार्य रोकने गया तो कार्य एजेंसी ग्रामीणों पर भड़क उठे और कार्य प्रारंभ रखा।
Leave a Reply